Breaking News

औरैया में कोरोना के पांच मरीज मिलने से लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता-डीएम

औरैया। जिले में मंगलवार को पांच कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से प्रशासन ने जिले के नागरिकों से सावधान बरतने और सोशल डिस्टेंस बनाये रखनी की अपील की है। जिले की मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि आज जिले में कोरोना के पांच नये मरीज मिले हैं जिससे कुल मरीजों की संख्या बढ़ कर आठ हो गयी है।

उन्होंने बताया कि आज दो मरीज ठीक भी हुए हैं जो पिछले 10 दिनों से होम आइसोलेशन में थे। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 3572 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिनमें 3518 ठीक हो चुके हैं जबकि 46 मरीजों की दुःखद मृत्यु हो चुकी है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1054 सैंपल जांच हेतु लिए गये हैं। जिले में अब तक कुल 130087 सैम्पल लिए जा चुके हैं, जिनमें 127266 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है जबकि 589 सैम्पल प्रतीक्षारत हैं।

इससे पूर्व जिले में 21 मार्च को दो, 19 मार्च को एक व 14 मार्च को दो कोरोना संक्रमित मरीज निकले थे। बीच में जनपद कोरोना संक्रमितों से मुक्त भी रह चुका है। जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने लोगों से सावधानी बरतने व सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की है।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...