भूकंप के तेज झटकों की वजह से इराक की सीमा के निकट रविवार रात कम से कम 170 घायल लोग हो गये। ईरान की आपातकालीन सेवाओं के प्रमुख पीर हुसैन कोलीवंद ने यह जानकारी दी। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अुनुसर 6.3 तीव्रता वाला यह भूकंप Iraq केरमनशाह प्रांत के सरपोल-ए-जहाब इलाके में आया। इसका केंद्र जमीन से दस किलोमीटर नीचे था।
ये भी पढ़ें – Chhatarpur : अखिलेश ने कांग्रेस-भाजपा पर किया तीखा हमला
Iraq : सात प्रांतों में भूकंप का असर
इस भूकंप का असर इराक की राजधानी बगदाद तक महसूस किया गया। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक ईरान के सात प्रांतों में इसका असर महसूस किया गया है। स्थानीय प्रशासन ने छह राहत दलों को भूकंप वाली जगह के लिए रवाना कर दिया है। (एजेंसी)
ये भी पढ़ें – अयोध्या पहुंचे Uddhav Thackeray बाल-बाल बचे