Breaking News

उत्तराखंड: एक बार फिर शुरू हुई चार धाम यात्रा, यात्रियों की संख्या में देखने को मिला इजाफा

उत्तराखंड में एक बार फिर से चार धाम यात्रा शुरू कर दी गई है, यात्रा खुलने के बाद चारों धामों में यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. अकेले केदारनाथ में 10 हजार के करीब यात्री बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.

चार धाम यात्रा के शुरू हो जाने के बाद उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि फिलहाल यात्रा के लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई हैं. सभी सड़कों को खोल दिया गया है अब यात्री सुगमता के साथ चार धाम यात्रा पर आ सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को केदारनाथ के दौरे पर जाएंगे. उनके इस दोरे को लेकर लगातार तैयारियां की जा रही है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को केदारनाथ आने वाले हैं.

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारनाथ दौरा पर्यटन के लिए संजीवनी साबित होगा. क्योंकि उनके आने से पर्यटक को में भरोसा बढ़ेगा और उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

About News Room lko

Check Also

भारतीय रेलवे ट्रेनों और स्टेशनों पर रेल यात्रियों को स्वच्छ और पौष्टिक “इकोनॉमी खाना” देगा

नई दिल्ली। भारतीय रेल समाज के सभी वर्गों के लिए यातायात का एक बहुत बड़ा ...