काबुल। अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत जावजान के तेपा इलाके में तालिबान आतंकवादियों के ठिकानों पर सेना के हवाई हमले में 29 आतंकवादी मारे गये हैं। रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
जानकारी के मुताबिक जावजान को पड़ोसी राज्य जावजान को पड़ोसी प्रांत सारि पुल से जोड़ने वाले मार्ग पर तालिबान समूह के ठिकानों पर हवाई हमला किया गया। हमले में मारे गये आतंकवादियों में तालिबान के तीन प्रमुख कमांडर भी शामिल हैं। सेना की कार्रवाई में काफी संख्या में हथियार और गोला बारूद भी नष्ट हुए हैं। तालिबान समूह ने हमले को लेकर अभी टिप्पणी नहीं की है। उल्लेखनीय है कि तालिबान समूह ने पिछले दो महीनों में जावजान , फरयाब, बल्ख और सारि पुल प्रांतों में 10 से अधिक जिलों को अपने नियंत्रण में ले रखा है।