Breaking News

सरकार की इस स्कीम में हर महीने 1000 रुपए जमा करने पर मिलेंगे 3.21 लाख रुपए

यदि आप एक अच्छी और गारंटी वाली कोई इन्वेस्टमेंट करने का प्लान करें की सोच रहे हैं तो आपके लिए पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (पीपीएफ) एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इस इन्वेस्टमेंट स्कीम में छोटी बचत के जरिए आप लाखों रुपये का फंड बना सकते है। पीपीएफ अकाउंट मात्र 500 रुपए से खोला जा सकता है और साल में एक बार न्यूनतम 500 रुपए जमा करने पर भी यह खाता चालू रहता है।

पीपीएफ में निवेश पर टैक्स में छूट भी मिलती है। अगर आप पीपीएफ में हर महीने 1000 रुपए का निवेश करते हैं तो साल में ये 12 हजार रुपए हो जाएंगे। इस तरह 15 साल की अवधि के दौरान आप 1.80 लाख रुपए जमा करेंगे। वर्तमान ब्याज दर के हिसाब से देखा जाए तो इस पर आपको 1.41 लाख रुपए का ब्याज मिलेगा। इस तरह 15 साल पूरे होने पर आपको 3.21 लाख रुपए मिलेंगे। खास बाय यह है कि पीपीएफ अकाउंट खोलने के बाद अगले पांच साल तक इस खाते से पैसा नहीं निकाला जा सकता है। ये अवधि पूरा होने के बाद फॉर्म 2 भर कर पैसा निकाले जा सकते हैं। हालांकि 15 साल साल पहले पैसा निकालने पर आपके फंड से 1 फीसदी की कटौती की जाएगी।

About Samar Saleel

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...