Breaking News

21 साल वाली हसीन बेबो की तरह नहीं दिखना करीना को, बोलीं खुश हूं 40 के पार

फिल्म इंडस्ट्री में करीना कपूर (kareena kapoor) को 20 साल से ज्यादा का समय हो गया है। अपनी फिल्मों और अभिनय से वह लगातार फैंस का दिल जीत रही हैं। यही वजह है कि उन्हें प्यार से सब बेबो बुलाते हैं। करीना की अगली फिल्म ‘द क्रू’ है। हाल ही में करीना कपूर ने उम्र को लेकर अपने विचार साझा किए।

कुब्रा सैत की आत्म-खोज की यात्रा: किलिमंजारो पर्वत पर विजय

21 साल वाली हसीन बेबो की तरह नहीं दिखना करीना को, बोलीं खुश हूं 40 के पार
अगर आपको लगता है कि बेबो आज भी स्वीट 16 दिखना चाहती हैं, तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। बढ़ती उम्र के साथ उन्हें वापस से 21 साल जैसा दिखना पसंद नहीं। करीना की उम्र 40 पार हो चुकी है फिलहाल वह 43 साल की हैं, लेकिन उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं। न ही उनकी ऐसी इच्छा है कि वह खुद को 20 या 21 साल जितना यंग दिखाएं। गौरतलब है कि करीना की अगली मूवी ‘द क्रू’ में उनके साथ तब्बू और कृति सेनन भी हैं।

रूस की सेना में भारतीयों के काम करने की खबरों पर विदेश मंत्रालय का बयान, कहा- कई को छोड़ भी दिया है

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने बताया, ‘मेरी उम्र 40 को पार कर चुकी है, इससे मुझे कोई आपत्ति नहीं, बल्कि अपनी उम्र को गले लगाना मुझे पसंद है। उम्र सिर्फ एक नंबर है। आप उम्र दराज तब दिखते हैं, जब आप खुद को ऐसा रखते हैं। आपको खुद को फिट रखने की जरूरत होती है। हम एक विजुअल मीडियम में काम करते हैं। फिल्मों में काम करते हैं, तो हमें खुद का ख्याल रखना, फिट रखना और अच्छा दिखना जरूरी है। मैं दोबारा से 21 साल की दिखना नहीं चाहती। मैं उम्र के जिस पड़ाव में हूं बहुत खुश हूं।’

गुमनाम प्रशंसक ने दिया सोनू सूद के डिनर का बिल, सोनू हुए भावुक

जब करीना 21 साल की थीं तो वह बहुत जल्दी चिंतित और गुस्सा हो जाती थीं। इस बारे में वह बताती हैं,‘जब मैं 21 साल की थी, तो बहुत जल्दी चिंता करने लगती थी। हाइपर हो जाती थी छोटी-छोटी बातों पर। लेकिन अगर अब की बात करूं, तो मैं पहले से बेहद कूल हों और अपनी उम्र के इस पड़ाव पर खुद को पहले से बहुत कूल भी महसूस करती हूं।’

मराठा आरक्षण के मुद्दे पर भड़की हिंसा, प्रदर्शनकारियों ने बस फूंकी, अंबाड में लगा कर्फ्यू

करीना की नजर में उन्होंने और उनकी जैसी दूसरी हीरोइनों ने इंडस्ट्री का ट्रेंड ही बदल दिया है। करीना कहती हैं,‘अब एक्ट्रेसेज बहुत ही मजबूत किरदार निभा रही हैं। इससे हीरोइनों को भी अब अहम किरदार निभाने के लिए दिए जा रहे हैं। सिर्फ हीरो को ही मजबूत किरदार मिले, ऐसा अब नहीं है। विद्या बालन, कंगना रणौत, दीपिका पादुकोण या फिर मैंने ही ऐसे दमदार रोल्स को अपनाया, जो फिल्म में दिखने से बहुत ज्यादा थे। इन्हीं की बदौलत आज इंडस्ट्री में हीरोइनों के रोल, उनकी फीस और पोजिशन को लेकर काफी बदलाव आए हैं, जो कि सकारात्मक है।’

About News Desk (P)

Check Also

बॉबी से लेकर दीवाना तक, ये हैं ऋषि कपूर की दस दमदार फिल्में जिनके किरदार आज भी हैं फैंस को याद

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर आज से तीन साल पहले ठीक आज ही के ...