Breaking News

ATM बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 3 अभियुक्त गिरफ्तार

औरैया। पुलिस अधीक्षक औरैया सुनीति के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया कमलेश दीक्षित के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी औरैया सदर सुरेंद्र नाथ सिंह के नेतृत्व में साइबर टीम, सर्विलांस टीम और औरैया कोतवाली पुलिस टीम ने संयुक्त कार्यवाही के दौरान एक ऑनलाइन ठगी करने वाले 3 ठगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने बताया कि ऑनलाइन ठगी करने के मामले की लगातार शिकायतें आ रही थी, 22 जुलाई को अजीतमल के टिड़वा विकू गांव निवासी रागिनी ने शिकायत की थी वह विजया बैंक में पैसे निकालने गयी थी जहां एटीएम धीमा चलने के कारण पीछे खड़े लड़के ने मदद के नाम पर मेरा एटीएम बदल लिया बाद में दो दिनों तक मेरे खाते से 80 हजार रुपए निकाल लिए गए। जिसके बाद मामले का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस अधीक्षक सुनीति ने साइबर, सर्विलांस टीम व सदर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखने के आधार पर बुधवार की शाम करीब 6:25 बजे मुखबिर ने बताया कि वही लड़के दो चार पहिया के वाहनों पर दिबियापुर बाईपास डीपीएस स्कूल के पास खड़े हैं। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर एटीएम बदल ऑनलाइन ठगी करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम विजय सिंह पुत्र विश्राम सिंह निवासी जरसेन थाना मूसानगर जनपद कानपुर देहात, सुरेंद्र सिंह पुत्र सरनाम सिंह भदौरिया निवासी बाडापुर थाना अकबरपुर कानपुर देहात व पुष्पेंद्र उर्फ नीरज पुत्र बलबीर यादव निवासी दुरौली जनपद कानपुर नगर बताये। उनके पास से 36 एटीएम, 8 सिम कार्ड बिना मोबाइल, 21 सिमकार्ड पैकेट बंद, 5 मोबाइल, 15 हजार रुपए नगद, एक इन्वर्टर बैटरी एवं दो स्विफ्ट डिजायर कार बरामद हुई हैं।उन्होंने बताया कि पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि बेरोजगारी के कारण वह एटीएम पर जाकर लोगों की मदद के नाम से हूबहू एटीएम कार्ड द्वारा उनका एटीएम बदलकर बाद में पैट्रोल पम्प या दूसरे एटीएम पर जाकर पैसे निकालते हैं। उन्होंने बताया कि तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट-पुष्पेंद्र कुमार

About Samar Saleel

Check Also

पत्नी का गुस्सा फूटा.. अभद्रता पर पति की पिटाई, सरेआम फाड़ दी कमीज

शाहबाद:   घरेलू हिंसा के प्रकरण में अलीगढ़ से शाहबाद तहसील में तारीख पर आए पति ...