Breaking News

आईटीआई लखनऊ में जनपद स्तरीय रोजगार मेले में 303 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

लखनऊः मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, उप्र के द्वारा जनपद स्तरीय शिशिक्षु/रोजगार मेले का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में सम्पन्न हुआ। जिसका उद्घाटन आर. एन. त्रिपाठी, प्रधानाचार्य के द्वारा किया गया तथा अभ्यर्थियों को मेहनत एवं ईमानदारी से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया।

ट्रेनिंग काउंसलिंग एवं प्लेसमेन्ट अधिकारी एम. ए. खाँ ने बताया कि शिशिक्षु/रोजगार मेले में 565 प्रशिक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें विभिन्न कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार के उपरान्त शिशिक्षु प्रशिक्षण एवं रोजगार के लिए 303 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस अवसर पर एसपी निगम, कार्यदेशक अन्य कर्मचारियों का भी योगदान रहा।

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...