Breaking News

नगर निगम की करोड़ों की ज़मीन पर अवैध कब्ज़ेदारों ने बना दी थी बाउंड्री, पुलिस ने करवाया खाली

लखनऊ। ग्राम-मलाक, तहसील-सरोजनीनगर, जिला-लखनऊ की खसरा संख्या-23 क्षेत्रफल 0.747 हे० भूमि राजस्व अभिलेखों में पशुचर दर्ज है, जो लखनऊ नगर निगम में निहित सम्पत्ति है। उक्त नगर निगम की भूमि में से 0.3560 हे० भूमि पर ज्ञानचन्द्र यादव व केशव प्रसाद यादव पुत्रगण स्व. रामपाल प्रोपराइटर मेसर्स कृष्णा प्रापर्टीज द्वारा की जा रहीं प्लाटिंग में समाविष्ट कर उस पर रोड बना दी गई थी तथा कुछ प्लाटों की बाउण्ड्रीवाल बना दी गई थी।

नगर निगम की करोड़ों की ज़मीन पर अवैध कब्ज़ेदारों ने बना दी थी बाउंड्री, पुलिस ने करवाया खाली

उक्त अवैध कब्जेदारों को स्वतः अवैध कब्जा हटाने हेतु दिनांक 31.12.2021 को नोटिस भेजी गई थी। उक्त नोटिस का अवैध कब्जेदार द्वारा न तो कोई उत्तर दिया गया और न ही अवैध कब्जा हटाया गया।

अतः आज दिनांक 30.07.2022 को उपरोक्त अवैध कब्जेदारों द्वारा लखनऊ नगर निगम की 38305 वर्गफुट भूमि पर किये गये अवैध कब्जों को ई0टी0एफ0 एवं थाना-सुशान्त गोल्फ सिटी की पुलिस के सहयोग से हटा दिया गया। अतिक्रमण-मुक्त करायी भूमि की बाजारू कीमत लगभग 06 करोड़ रूपये होगी।

About reporter

Check Also

कांग्रेस रायबरेली और अमेठी सीट पर अब भी मौन, बैठक में नहीं हुई चर्चा, लग रही हैं कई तरह की अटकलें

लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया भी पूरी हो ...