इलाहाबाद के राविशा कॉन्टिनेंटल में आयोजित Mrs. India मिसेज इंडिया यूनिवर्स और मिसेज इण्डिया 2018 में कई युवतियों की किस्मत और मेहनत रंग लाई है। प्रतियोगिता में शामिल 30 में से 4 युवतियां मिसेज इंडिया और यूनिवर्स के लिए चयनित की गई है।
Mrs. India: दिल्ली में होगी प्रतियोगिता, कई देशों की महिलाएं ले रही है हिस्सा
राविशा कॉन्टिनेंटल में आयोजित Mrs. India मिसेज इंडिया यूनिवर्स और मिसेज इण्डिया 2018 में इलाहाबाद की पुष्पांजलि सिंह और दिव्या मिसिज़ इंडिया यूनिवर्स जबकि मयूरी मुखर्जी और विनीता मिसिज़ इंडिया के लिए चुनी गई है। चयनित होने के बाद चारो कंटेस्टंट को स्लैश रिब्बन दिया गया।
23 जून को ये प्रतियोगिता दिल्ली के एक होटल में आयोजित की जाएगी। आयोजक कलश चोपड़ा का कहना है इस प्रतियोगिता में कई देशों की महिलाएं हिस्सा लेंगी। दिल्ली से आयी कलश चोपड़ा और उनकी टीम का फाइनल में प्रवेश करने वाली चारो कंटेस्टंट ने ज़ोरदार स्वागत किया।
कलश ने बताया कि प्रतियोगता जीतने वाली महिला को एक लाख रुपैया कैश समेत कई तोहफे दिए जाएंगे। उधर फाइनल में प्रवेश करने वाली पुष्पांजलि सिंह काफी उत्साहित है और कॉम्पिटिशन जीतने का दावा कर रही है।