Breaking News

संगठनात्मक चुनाव संपन्न कराने के इरादे से रालोद ने कसी कमर, पर्यवेक्षक नियुक्त

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के संगठनात्मक चुनाव 2019 के अन्त तक पूर्ण कर लिये जायेंगे, क्योंकि पार्टी संगठन एवं अध्यक्ष का चुनाव तीन वर्ष की अवधि के लिए किया जाता है। इस संबंध में जानकारी देते हुए रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए पूर्व विधायक शिवकरन सिंह को राष्ट्रीय तथा पूर्व विधायक सुखबीर सिंह को उ0प्र0 और महेन्द्र प्रताप सिंह को राजस्थान का चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

श्री दुबे ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए 10 अगस्त 2019 से सदस्यता अभियान शुरू किया जायेगा जो लगातार 3 महीने चलेगा और 10 नवम्बर 2019 तक निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लिया जायेगा। इसके पश्चात संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जायेगी और चुनाव 30 नवम्बर 2019 तक पूरे होने है। पार्टी ने सदस्यता अभियान को सरलता से चलाने हेतु केन्द्रीय चुनाव आयोग से एक माह का और समय मांगा है यदि चुनाव आयोग ने समय वृद्वि की तो चुनाव प्रक्रिया 31 दिसम्बर 2019 तक पूरी की जायेगी। यह चुनाव अगले तीन वर्ष यानी कि 2022 तक के लिए होगा।

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...