Breaking News

उत्कृष्ट संरक्षा सेवाओं हेतु उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के 18 रेलकर्मी पुरस्कृत

लखनऊ (दया शंकर चोधरी)। अपनी उत्कृष्ट संरक्षा सेवाओं (Excellent Safety Services) हेतु उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल (Northern Railway, Lucknow Division) के मंडलीय कार्यालय मे आयोजित एक कार्यक्रम में मण्डल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा (DRM SM Sharma) संरक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले कुल 18 कर्मचारियों को पुरस्कृत (Awarded 18 Employees) किया।

इस कार्यक्रम में संरक्षा के प्रति सजग रहने तथा दुर्घटना बचाने वाले कर्मचारियों आशीष कुमार सिंह/प्वाइंट्समैन/रायबरेली, राहुल यादव/ प्वाइंट्समैन/भरतकुंड, सुशील कुमार/गेट मैन/जौनपुर जं, प्रवेश कुमार सिंह/स्टेशन मास्टर/मोढ़ , जितेंद्र सिंह /स्टेशन मास्टर/काशी, कौलेश्वर नाथ/गेट मैन/व्यासनगर, हरदेव मण्डल/गेट मैन/जफराबाद, संदीप कुमार/प्वाइंट्समैन/बक्सा , मनोज कुमार/ट्रेनमैनेजर/सुल्तानपुर, शिव कुमार/प्वाइंट्समैन/ माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ , श्यामू/ वरिष्ठ खंड अभियंता/ रेलपथ/लंभुआ, रमेश कुमार गुप्ता/लोको पायलट पैसेंजर/माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, अजय कुमार/वरिष्ठ सहायक लोको पायलट/माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, अरुण कुमार/ लोको पायलट मेल/वाराणसी, एफडी मिश्र/लोको पायलट गुड्ज़/लखनऊ, राम रतन/सहायक लोको पायलट/लखनऊ, हरी गोपाल यादव/लोको पायलट मेल/अयोध्या कैंट एवं राहुल तिवारी/वरिष्ठ सहायक लोको पायलट/ अयोध्या कैंट को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं हेतु पुरस्कृत किया गया।

मण्डल रेल प्रबंधक ने पुरस्कार विजेताओं को उनकी अनुकरणीय कार्यशैली के लिए बधाई देते हुए सभी का उत्साहवर्धन किया एवं अन्य कर्मचारियों से भी इसी प्रकार की कार्यप्रणाली का अनुसरण करते हुए कार्य करने की अपेक्षा की। इस कार्यक्रम मे अपर मण्डल रेल प्रबंधक, नीलिमा सिंह, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी, समर्थ गुप्ता, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक, रजनीश श्रीवास्तव एवं संरक्षा विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

About reporter

Check Also

वाराणसी कैंट स्टेशन पर शुरू हुई MRF व्यववस्था, PCOM एवं PCSO द्वारा वाराणसी कैंट स्टेशन का निरीक्षण

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। स्टेशन पर सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी ...