Breaking News

तालिबान के कब्जे के बाद करोड़ो विदेशियों ने छोड़ा काबुल, अमेरिकी सैनिकों को करना पड़ा हवाई फायर

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद करोड़ों लोगों की जिंदगी खतरा में आ गई हैं। ताजा हालात में सबसे ज्यादा खतरा उन विदेशियों पर हैं, जो अफगानिस्तान में रह रहे हैं। ऐसे लोग तत्काल अफगानिस्तान छोड़ना चाहते हैं। यही कारण है कि काबुल एयरपोर्ट पर भारी भीड़ जमा हो गई है।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई गई है।काबुल एयरस्पेस बंद: काबुल का एयरस्पेस पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इसी कारण शिकागो से नई दिल्ली आ रही फ्लाइट को भी यूटर्न लेने को कहा गया और यह विमान वापस लौट गया।

इसके अलावा कंधार स्थित काउंसलेट जनरल आफ इंडिया के नंबर 93703750087 पर भी संपर्क किया जा सकता है। साथ ही भारत सरकार ने एयर इंडिया के दो विमानों को स्टैंडबाय पर रहने के लिए कहा है। इनके जरिए काबुल में फंसे भारतीयों को दिल्ली लाया जाएगा। पहला विमान आज 1.30 बजे उडा़न भरेगा।

काबुल की सड़कों पर तालिबान के आतंकी बेखौफ घुम रहे हैं। आम नागरिक डर के मारे घरों में कैद है। तालिबान ने जेल में कैद अपने खू्खार आतंकियों को रिहा करना शुरू कर दिया है।

About News Room lko

Check Also

पूर्व PM राजपक्षे बीजिंग के लिए रवाना, ऋण पुनर्गठन समझौते पर चीन के शीर्ष नेताओं से करेंगे मुलाकात

श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे गुरुवार को बीजिंग के आधिकारिक दौरे पर रवाना हुए। ...