Breaking News

ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार

इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए ऑनलाइन सट्टा खिलते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि पक्का बाग स्थित राजा राम बेकरी के पास ज्ञान आश्रम स्कूल वाली गली मे पुनीत कुमार के मकान के अंदर कुछ लोग मोबाइल फोन के माध्यम से सट्टे की खायी बाडी कर वाट्सएप के माध्यम से सट्टा खिलते हैं और ऑनलाइन पैसा प्राप्त करते है।

मुखबिर की सूचना के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा पक्का बाग स्थित पुनीत पुत्र राम गोपाल के घर पर जाकर दबिश देकर 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

इनके कब्जे से 6 मल्टीमीडिया मोबाइल बरामद हुए। जब इन मोबाइल को खोलकर देखा गया तो उसमें वाट्सएप के माध्यम से सट्टा खिलाना तथा फोन के द्वारा आनलाइन ट्रानजेक्शन के माध्यम से पैसा लिया जा रहा था। गिरफ्तार आरोपियों पर थाना कोतवाली पर धारा 3/4 जुआ अधिनियम मे अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट-अनुज प्रताप सिंह

About Samar Saleel

Check Also

कॉलोनाइजर ने सिंचाई विभाग की टीम को बनाया बंधक, जूतों से पीटा; अवैध पुलिया ढहाने के दौरान वारदात

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में रजवाहा पर अवैध पुलिया ढहाने गए सिंचाई विभाग के ...