Breaking News

46 रूपये में 56 जीबी 4 जी डाटा

टेलीकॉम मार्केट में रिलायंस जियो के आने के बाद से सभी कंपनियों के बीच इंटरनेट डाटा के दाम कम करने की होड़ मची हुई है। कई बड़ी टेलीकॉम कंपनियां ज्यादा से ज्यादा यूजर्स जोड़ने के लिए शानदार इंटरनेट प्लान ला रही हैं। ऐसे ही समय में नॉर्वे की कंपनी टेलीनॉर ने एक 4जी इंटरनेट डाटा प्लान लॉन्च किया है। इसके तहत ग्राहक को 28 दिनों के लिए 47 रुपये में 56 जीबी 4 जी डाटा मिलेगा।
कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टेलीनॉर के इस प्लान के साथ एक शर्त भी है। दरअसल, ये शानदार प्लान चुनिंदा 4 जी सर्किल्स में लागू होंगे। इसके अलावा इस स्कीम का लाभ वे ही उठा पाएंगे जिन्हें कंपनी ने मैसेज भेजकर इस स्कीम के बारे में जानकारी दी होगी। जियो की तरह ही टेलीनॉर के इस प्लान में यूजर्स को रोजाना अनलिमिटेड डाटा नहीं मिलेगा। हालांकि, यह डाटा जियो के मुकाबले दोगुना होगा। इसमें कंपनी रोजाना दो जीबी 4 जी डाटा उपलब्ध करा रही है। मालूम हो कि जियो में यूजर रोज एक जीबी डाटा ही इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, जियो की तरह टेलीनॉर में मुफ्त कॉलिंग नहीं कर सकेंगे।

About Samar Saleel

Check Also

‘कोई ऐसा कुछ न करे, जिसका फायदा BJP को हो’, सांगली सीट पर दावा ठोक राउत का कांग्रेस पर निशाना

महाराष्ट्र की सांगली लोकसभा सीट को लेकर महा विकास अघाड़ी गठबंधन (एमवीए) में खींचतान बनी ...