लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, जॉपलिंग रोड कैम्पस के प्रतिभाशाली छात्रों ने अन्तर-जनपदीय ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में 6 गोल्ड मेडल, 5 सिल्वर मेडल एवं 7 ब्रांज मेडल समेत कुल 18 मेडल जीतकर अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराया कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। चैम्पियनशिप का आयोजन चौक स्टेडियम, लखनऊ में सम्पन्न हुआ।
गर्मी से पहले पानी की समस्या का समाधान ज़रूरी
इस चैम्पियनशिप में सीएमएस जॉपलिंग रोड कैम्पस के छात्र-छात्राओं रूद्र यदुवंशी, प्रियांशु यादव, अदिति यादव, परी त्रिपाठी, आदित्री सिंह एवं दर्श पटेल ने गोल्ड मेडल अर्जित किया है जबकि शौर्य, रवि सिद्धार्थ, कृतिका, किंजल, परी त्रिपाठी ने सिल्वर मेडल एवं वेदांत, भाविक साहू, आध्या चंदाना, अक्षित, आशुतोष बाजपेयी, अंश भारती एवं आर्यन कुमार ने कांस्य पदक जीता है।
चैम्पियनशिप में विभिन्न विद्यालयों के चुने हुए छात्र खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर ताईक्वाण्डो प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सीएमएस के इन प्रतिभाशाली छात्रों ने अपनी खेल प्रतिभा, चुस्ती-फूर्ती, कौशल तथा दमखम के बलबूते सर्वाधिक पदक अर्जित कर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के संकेत दिये है। सीएमएस संस्थापक डा जगदीश गांधी ने विद्यालय के इन होनहार छात्रों को बधाई दी है।
राजदरी-देवदरी की खूबसूरत वादियां बनेंगी ईको और एडवेंचर्स टूरिज्म का बड़ा केंद्र
सीएमएस छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज के अन्य क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं क्योंकि सीएमएस अपने छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ उन्हें खेलों व अन्य सामाजिक क्षेत्रों के लिए भी विशेष रूप से तैयार करने में पूरे मनोयोग से संलग्न है।