Breaking News

भूकंप के तेज झटकों से अफगानिस्तान और पाकिस्तान में दहशत, आपदा में 6 की मौत व 9 घायल

भूकंप के तेज झटकों से अफगानिस्तान और पाकिस्तान में दहशत मच गई हैं। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई। तेज भूकंप के चलते अफगानिस्तान में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई।इस भयंकर हादसे के चलते अब तक 6 लोगों के मरने की खबर सामने आई है.

भूकंप के ये झटके पाकिस्तान में भी महसूस किये गए थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई थी.  भूकंप का मुख्य केंद्र अफगानिस्तान के दक्षिणपूर्व था. जानकारी के मुताबिक यह भूकंप ये भूकंप पक्तिका और खोस्त प्रांत में आया था.

नौ अन्य लोग घायल हो गए। अफगानिस्तान के कुनार प्रांत के एक स्थानीय अधिकारी ने कहा कि नूरगुल जिले में ही भूकंप से छह लोगों की मौत हुई है। मकान गिरने से अन्य कई घायल हुए हैं।

गौरतलब है कि भूकंप के भयावह झटके पाकिस्तान में भी महसूस किए गए हैं. पाकिस्तान की मीडिया के मुताबिक भूकंप के झटके वहां इस्लामाबाद समेत बाकी शहरों में भी महसूस हुए. सोशल मीडिया पर भी लोग भूकंप की बातें कर रहे हैं.

About News Room lko

Check Also

पूर्व पीएम इमरान खान को दोहरा झटका, भड़काऊ बयान पर कोर्ट ने फटकारा; रक्षा मंत्री ने भी साधा निशाना

पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें खत्म होने का नाम ...