Breaking News

दिवंगत इरफान को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड, तापसी ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब, यहां देखिए पूरी लिस्ट

कोरोना वायरस महामारी के वजह से साल 2020 फिल्म इंडस्ट्री के बहुत ही बुरा दौर रहा. लॉकडाउन के चलते सिनेमाघर बंद रहने से कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज नहीं हुई. फिर भी फिल्मफेयर ने पिछले साल की शुरुआत में रिलीज हुई फिल्मों के लिए 66वां फिल्मफेयर अवार्ड का आयोजन किया और फिल्म इंडस्ट्री को इस महमारी के बीच सपोर्ट किया.

66वें फिल्मफेयर अवार्ड में बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिवंगत इरफान खान को मिला. ये अवार्ड उन्हें फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ के लिए मिला. इरफान खान का नाम आने पर लोगों को गर्व के साथ दुख भी हुआ. अमिताभ बच्चन को बेस्ट एक्टर (क्रिटिक) अवार्ड मिला. अलाया फर्नीचरवाला को बेस्ट डेब्यू (फीमेल) अवार्ड से सम्मानित किया गया. उन्हें ये अवार्ड फिल्म ‘जवानी जानेमन’ के लिए मिला.

अवार्ड(क्रिटिक्स) का फिल्मफेयर अवार्ड तिलोत्मा शोम को मिला है. तापसी को फिल्म ‘थप्पड़’ और तिलोत्मा को ‘सर’ के लिए मिला है. दोनों ही फिल्में हिंदी की सबसे बेहतरीन फिल्म रही हैं. इनके अलावा बेस्ट सपोर्टिंग रोल(मेल) के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड सैफ अली खान को मिला है.

यहां हम आपको अवार्ड और इस जीतने वाले सेलेब्स की पूरी लिस्ट देखिए-

बेस्ट फिल्म
थप्पड़
बेस्ट डायरेक्ट
ओम राउत (तन्हाजी: द अनसंग वारियर)
बेस्ट फिल्म (क्रिटिक्स)
प्रतीक वत्स(ईब आल्लय ऊ!)
बेस्ट एक्टर लीडिंग रोल (मेल) म
इरफान (अंग्रेजी मीडियम)
बेस्ट एक्टर (क्रिटि66th Filmfare Awards 2021: दिवंगत इरफान को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड, तापसी ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब, यहां देखिए पूरी लिस्टक्स)
अमिताभ बच्चन – (गुलाबो सिताबो)
बेस्ट एक्ट्रेस लीडिंग रोल(फीमेल)
तापसी पन्नू (थप्पड़)
बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स)
तितोल्मा शोम- (सर)
बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल (मेल)
सैफ अली खान (तन्हाजी: अनसंग वारियर)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (फीमेल)
फारूक जाफर (गुलाबो सिताबो)
बेस्ट स्टोरी
अनुभव सुशीला सिन्हा और मृनमयी लागू वैकुल (थप्पड़)
बेस्ट स्क्रीनप्ले
रोहेना गेरा (सर)
बेस्ट डायलॉग
जूही चतुर्वेदी(गुलाबो सिताबो)
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर
राजेश कृष्णन(लूटकेस)
बेस्ट डेब्यू फीमेल
अलाया फर्नीचरवाला (जवानी जानेमन)
बेस्ट म्यूजिक एल्बम
प्रीतम (लूडो)
बेस्ट लिरिक्स
गुलजार- (छपाक-छपाक)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल)
राघव चैतन्य (एक टुकड़ा धूप-थप्पड़)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर(फीमेल)
असीस कौर- (मलंग- मलंग)
लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड
इरफान खान

About Ankit Singh

Check Also

विश्व विरासत दिवस पर जानें दुनिया की सबसे प्रसिद्ध धरोहरों के बारे में

प्रत्येक वर्ष 18 अप्रैल को विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है। 1982 में यूनेस्को द्वारा ...