Breaking News

गुरुद्वारा नाका हिंडोला में 722 लोगों को लगी वैक्सीन

लखनऊ। वैक्सीनेशन अभियान को जारी रखते हुए सोमवार को ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में सभी आयु वर्ग के लोगों को मिलाकर 722 लोगों को वैक्सीन लगाई गई यह जानकारी कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने दी।

लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि आज गुरुद्वारा साहब में केवल कोवी शील्ड वैक्सीन ही आई थी। अतः कोवीशील्ड की ही पहली और दूसरी डोज मिलाकर 722 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

कल कोवैक्सीन भी उपलब्ध रहेगी और कोवैक्सीन की दूसरी डोज भी गुरुद्वारा साहब में लगाई जाएगी। गुरुद्वारा साहब के वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन लगवाने आने वाले लोगों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाता है और साथ ही साथ इस बात का निरंतर सेवादारों द्वारा आग्रह किया जाता है कि सभी लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें और मास्क जरूर लगाएं।

 दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अरविंद केजरीवाल की बढ़ी न्यायिक हिरासत, सात मई को होगी अगली सुनवाई

दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत सात ...