Breaking News

7236 पदों पर दिल्ली में रोज़गार पाने का सुनेहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की तरफ से टीजीटी, पटवारी, हेड क्लर्क, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, काउंसलर, असिस्टेंट टीचर के 7236 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम दिनांक बढ़ा दी गई है।

पदों का विवरण:-
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (हिंदी) महिला – 551
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (हिंदी) पुरुष – 556
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (प्राकृतिक Sc।) (पुरुष) – 1040
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (प्राकृतिक Sc।) (महिला) – 824
असिस्टेंट टीचर (प्राथमिक) – 120
पटवारी – 10

आयु सीमा:-
टीजीटी – 32 वर्ष
असिस्टेंट टीचर , काउंसलर, हेड क्लर्क – 30 साल,
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट  – 18 से 27 साल,
पटवारी – 21 से 27 वर्ष तक होनी चाहिए

आवेदन शुल्क:-
डीएसएसएसबी की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल श्रेणी तथा ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 100 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे। वही महिला अभ्यर्थी तथा एससी एसटी अभ्यर्थियों के लिए कोई भी शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है।

चयन प्रक्रिया:-
टीजीटी पद के लिए वन टियर (टेक्निकल) एग्जाम होगा। असिस्टेंट टीचर (प्राइमरी व नर्सरी) पद के लिए वन टियर (टेक्निकल) (टीचिंग पोस्ट) परीक्षा होगी। वहीं जूनियर सेक्रेटेरिएट (एलडीसी) पद के लिए वन टियर (जनरल) परीक्षा होगी। जबकि काउंसलर पद के लिए वन टियर (टेक्निकल) एग्जाम होगा।

About News Room lko

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...