लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) के 23 मेधावी छात्रों को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा 92 लाख रूपये की स्कॉलरशिप से नवाजा गया है।
सीएमएस छात्रों को यह स्कॉलरशिप विज्ञान विषय में उच्च स्तरीय शिक्षा हेतु प्रदान की जायेगी, जिसके अन्तर्गत प्रत्येक छात्र को पाँच वर्षों तक प्रतिवर्ष 80,000 रुपये अर्थात कुल चार लाख रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। इस प्रकार, सभी 23 छात्रों को कुल 92 लाख रूपये की स्कॉलरशिप प्रदान की जायेगी। इन मेधावी छात्रों ने इस वर्ष की आईएससी (कक्षा-12) परीक्षा-2021 में अपने मेधात्व का अभूतपूर्व परचम लहराते हुए पूरे देश में ‘टॉप वन परसेन्ट’ मेरिट सूची में स्थान अर्जित किया है एवं इसी अभूतपूर्व प्रदर्शन हेतु इन छात्रों को विज्ञान की उच्चस्तरीय शिक्षा हेतु इस प्रतिष्ठित स्कॉलरशिप हेतु चयनित किया गया है। सीएमएस संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सीएमएस के इन होनहार छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य कामना की।
उक्त जानकारी सीएमएस के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि स्कॉलरशिप अर्जित करने वाले सीएमएस अलीगंज (प्रथम कैम्पस) के इन 23 छात्रों में प्रसून पटेल, साद मोहम्मद अकबर, अभिज्ञान शर्मा, दीपांशु गुप्ता, यश प्रताप सिंह, जूही बाजपेयी, वैभव अवस्थी, यागिनी गुप्ता, अक्षत शर्मा, अनुष्का शुक्ला, दिव्यांश वर्मा, अनविक्षा सोनी, मोहम्मद शारिब अहमद, शुभ वत्सला सिंह, अश्विनी कुमार, पलक मिश्रा, विनायक शुक्ला, रिशिका शुक्ला, श्याम अग्रवाल, शुभि कपूर, कुशाग्र शंकर सक्सेना, अपुल रंजन एवं पार्थ द्विवेदी शामिल हैं। सीएमएस के इन मेधावी छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों के अलावा सीएमएस के शैक्षिक वातावरण को दिया है।