Breaking News

मनोज तिवारी ने आज दिल्ली के मतदान केंद्र में डाला वोट, भाजपा की जीत के प्रति दिखे आश्वस्त

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी शनिवार को दिल्ली विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत के प्रति आश्वस्त दिखे। तिवारी ने यमुना विहार के गर्ल्स गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्थित मतदान केंद्र में वोट डाला।

मीडिया से उन्होंने कहा, “मेरे साथ जब मेरी मां का आशीर्वाद है तो सब ठीक होगा. मुझे लगता है कि हम 50 से ज्यादा सीटें जीतेंगे और दिल्ली में सरकार बनाएंगे। यहां कमल खिलेगा।”

तिवारी ने हालांकि भाजपा के मुख्यमंत्री चेहरे के सवाल को नजरंदाज कर दिया और सिर्फ इतना कहा, “सब ठीक है।”

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है।

दिल्ली में लगभग 1.47 करोड़ मतदाता आम आदमी पार्टी (आप), भाजपा और कांग्रेस के 672 प्रत्याशियों का भविष्य तय करेंगे। मतगणना 11 फरवरी को होगी।

About News Room lko

Check Also

शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत

मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...