Breaking News

नागरिकता कानून के खिलाफ उबर कैब में ऐसी बाते कर रहा था शख्स ड्राइवर ने पहुँचाया पुलिस स्टेशन

मुंबई में एक शख्स को महज इसलिए पुलिस स्टेशन जाना पड़ा क्योंकि वो उबर कैब में नागरिकता कानून को लेकर बात कर रहा था. दरअसल, बप्पादित्य सरकार मुंबई में नागरिकता कानून के खिलाफ एक प्रदर्शन से लौट रहे थे, जब उनके कैब ड्राइवर ने प्रदर्शन को लेकर फोन पर उनकी बातें सुनी और पुलिस को बुला लिया. इसके बाद बप्पादित्य सरकार को पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां पुलिस ने उनका फोन चेक किया और पिता की सैलरी तक को लेकर सवाल किए.

एक्टिविस्ट कविता कृष्णन ने बप्पादित्य सरकार के साथ हुई इस घटना के बारे में ट्विटर पर जानकारी दी थी. उन्होंने सरकार के साथ हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट ट्विटर पर पोस्ट किए थे, जिसमें सरकार ने लिखा है, ‘जैसे ही मैं कैब में बैठा, मैंने अपने एक दोस्त को फोन किया और हम अलग-अलग शहरों में प्रदर्शन पर बात कर रहे थे, और शाहीन बाग में जो कल हुआ. हम कैसे जयपुर के प्रदर्शन को और असरदार बना सकते हैं. बात के 10-30 मिनट बाद, मेरा उबर ड्राइवर रुका और उसने पूछा कि क्या वो एटीएम जा सकता है, मैंने कहा हां. कुछ मिनटों बाद, वो दो पुलिसवालों के साथ आया.’

About News Room lko

Check Also

अवध विवि में टूरिस्ट गाइड ट्रेनिंग प्रोग्राम का हुआ समापन

• 2047 तक अयोध्या को विश्व पटल पर स्थापित करना है-अश्विन कुमार पांडेय अयोध्या। डाॅ ...