Breaking News

जॉर्ज कारडोसो ने चॉकलेट से फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का बनया भव्य स्टेच्यू

पुर्तगाल के चॉकलेट निर्माता जॉर्ज कारडोसो ने चॉकलेट से फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का एक स्टेच्यू बनाया है. स्विट्जरलैंड के गिविसेज में एक चॉकलेट फैक्ट्री में बने 1.87 मीटर लंबे इस स्टेच्यू को बनाने में 120 किलो चॉकलेट का प्रयोग हुआ है. इसे तैयार करने में 200 घंटे लगे हैं.

इस स्टेच्यू में रोनाल्डो की जर्सी नंबर-7 के साथ उनकी टीम पुर्तगाल का बैज लगा है. इस स्टेच्यू ने 2016 में हुए यूरो कप की याद दिला दी है. तब पुर्तगाल ने फ्रांस को 1-0 से हराकर खिताब जीता था.कारडोसो ने इस तैयार करने में रोनाल्डो से जुड़ी हर छोटी बात का ध्यान रखा है कि वे मैच में कैसे शॉट्स पहनते हैं. उनके बूट व शीन पैड कैसे होते हैं.

About News Room lko

Check Also

शुभमन गिल की कप्तानी में टीम ने रचा इतिहास, पहली बार देखने को मिला ऐसा प्रदर्शन

India vs England: शुभमन गिल को टेस्ट टीम इंडिया का कप्तान बने हुए अभी कुछ ही ...