Breaking News

सीनियर वुमन वन डे ट्रॉफी के तहत इस टीम ने 44.2 ओवर में बनाए 112 रन

नेशनल क्रिकेट सीनियर वुमन वन डे ट्रॉफी के तहत ऊना में विभिन्न राज्यों की टीमों में कई अहम मुकाबले हुए. कर्नाटक और विदर्भ, रेलवे और त्रिपुरा व बंगाल और महाराष्ट्र में मुकाबले सोमवार को इंदिरा मैदान ऊना,जेएनवी पेखूवेला व संतोषगढ़ क्रिकेट स्टेडियम में करवाए गए. कर्नाटक ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया. विदर्भ टीम 40.5 ओवर में 108 रन का लक्ष्य ही दे पाई. जवाब में कर्नाटक ने 44.2 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाए.

दूसरा मैच रेलवे व त्रिपुरा में करवाया गया. त्रिपुरा ने पहले बल्लेबाजी की व 44.3 ओवर में 105 रन का लक्ष्य दिया. रेलवे ने 20.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाकर मैच जीत लिया. एस मेघना ने नाबाद 73 रन की पारी खेली. दिन का तीसरा मुकाबला बंगाल व महाराष्ट्र के बीच खेला गया. महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण किया. बंगाल ने बल्लेबाजी कर 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए. जवाब में महाराष्ट्र की टीम 44.1 ओवर में 147 रन ही बना पाई.

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...