लखनऊ। आज ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में G-20 सम्मेलन के महत्व पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक इंपॉर्टेंस ऑफ इंडियास प्रेसिडेंसी ऑफ G-20 रहा। इस निबंध प्रतियोगिता में भारी संख्या में विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर G-20 एंबेसडर डॉ प्रवीण कुमार राय भूगोल विभाग, डॉ जमाल रिजवी उर्दू विभाग, डॉ अब्दुल हफीज अरेबिक विभाग एवं डॉ राहुल कुमार मिश्रा अर्थशास्त्र विभाग के द्वारा G-20 के सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक महत्व एवं धनात्मक प्रभाव के बारे में विद्यार्थियों को बताया की कैसे यह देश के विकास में चाहे वह रोजगार के संबंध में हो या उत्पादन को कैसे प्रभावित करेगा। साथ ही यह देश के लिए सभी क्षेत्रों में नए अवसरों को उत्पन्न करेगा।
सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म: सीएम योगी के बयान पर सियासी बवाल, नाराज क्यों है विपक्ष!