Breaking News

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा कोरोना वायरस, जरुर पढ़े पूरी खबर

उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार को कोरोना वायरस से संदिग्ध एक मरीज मिला है. कोरोना से संदिग्‍ध लक्षण मिलने पर मरीज को आननफानन में लोकबंधु अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.

अस्पताल के निदेशक डाक्टर डीएस नेगी के मुताबिक, सैंपल कलेक्शन कर जाँच के लिए केजीएमयू भेजा जाएगा. केंद्रीय टीम निरीक्षण भी कर चुकी है.

दरअसल, फैजाबाद के रुदौली निवासी 32 वर्षीय युवक सऊदी से आया था. चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जाँच के दौरान युवक में कोरोना से संदिग्‍ध लक्षण मिले. जिसे लोकबंधु अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया. बता दें, लोकबंधु में आइसोलेशन वार्ड पहले से बना है. केंद्रीय टीम निरीक्षण भी कर चुकी है. पहला संदिग्ध मरीज भर्ती किया गया. अब तक 1500 के करीब यात्रियों की एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की गई. इसमें लखनऊ के पांच लोगों की जाँच की गई. किसी में भी अभी तक वायरस की पुष्टि नहीं हुई है.

About News Room lko

Check Also

खादी एवं ग्रामोद्योग प्रर्दशनी चलेगी 4 दिसम्बर तक, प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ

अयोध्या। राजकीय बालिका इण्टर कालेज मैदान में मंडलीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रर्दशनी का शुभारंभ विधायक ...