Breaking News

दक्षिण कोरिया के एक रसायन संयत्र में लगी भीषण आग, हादसे में 36 लोग घायल

दक्षिण कोरिया में योनहाप प्रांत के एक रसायन संयत्र में बुधवार को आग लगने से 36 लोग घायल हो गए। यह धमाका साउथ चुंगचेओंग प्रांत के दक्षिण पश्चिमी शहर सेओसान में ‘लॉट्टे केमिकल’ की पेट्रोकेमिकल फैक्टरी में स्थानीय समयानुसार मध्यरात्रि के बाद लगभग दो बजकर 59 मिनट पर हुआ। धमाके के कारण आग लग गयी जिसे दो घंटे बाद बुझाया जा सका।

इस आगजनी के कारण फैक्टरी में काम करने वाले मजदूर और संयत्र के आसपास के ग्रामीणों समेत कुल 36 लोग घायल हो गये। अस्पताल अधिकारियों के अनुसार घायलों में से दो लोगों की हालत नाजुक है। विस्फोट के कारण कई मकानों और फैक्टरी के पास स्थित शॉपिंग मॉल की खिड़कियों के कांच टूट गये और दीवारें क्षतिग्रस्त हो गयीं।

अधिकारियों ने बताया कि धमाका संभवत: नाफ्था से पेट्रोकेमिकल बनाने वाली कंप्रेसर पाइप में लीक होने की वजह से हुआ है। दुर्घटना के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है।

About News Room lko

Check Also

जलवायु वित्त के प्रस्ताव पर नागरिक समाज की नाराजगी, कहा- बुरी डील होने से अच्छा, कोई समझौता ही न हो

बाकू में आयोजित हो रहे जलवायु सम्मेलन के दौरान नागरिक समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। ...