Breaking News

महिला दिवस पर मिडलैंड हॉस्पिटल लगाएगा निःशुल्क ओपीडी

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 7 मार्च को मिडलैंड हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा निःशुल्क मेडिकल ओपीडी सेवा दी जाएगी जिसमें अनुभवी डॉक्टरों का पैनल महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर निःशुल्क सेवाएं प्रदान करेगा।

मिडलैंड हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. बी. पी. सिंह ने महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि, “सभी महिलाओं को मेरी सलाह है कि किसी भी स्वास्थ्य मुद्दे के लिए डॉक्टर से समय से परामर्श लें व नियमित जांच करवाएं। महिलाओं में हड्डी और जोड़ों की समस्या आदि का खतरा हमेशा बना रहता है।, इस निःशुल्क ओपीडी के माध्यम से हम महिलाओं में होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं के निवारण के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

इस स्वास्थ्य शिविर के जरिये हम महिला स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाने का प्रयास भी करेंगे और महिलाओं की चिकित्सकीय आवश्यकताओं को देखते हुए भविष्य में इस तरह के शिविरों का आयोजन हमारे द्वारा समय समय पर किया जाएगा।”

यह निःशुल्क ओपीडी सेवा 7 मार्च को 4 बजे से 6 बजे तक प्रदान की जाएगी पंजीकरण के लिए संपर्क करें 0522-4042888।

About Aditya Jaiswal

Check Also

बहू को स्टेशन से लेने जा रहा था परिवार, अनियंत्रित स्कॉर्पियों डिवाइडर से टकराई; पांच लोग घायल

आजमगढ़:  आजमगढ़ जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कैथीशंकरपुर स्थित ओवरब्रिज पर मंगलवार को अनियंत्रित ...