इजरायल ने अपनी धरती पर विदेशी लोगों के आने पर प्रतिबंध लगाया दिया है. सिर्फ उसके अपने नागरिक ही वहां जा सकते हैं. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इजरायल ने यह कदम उठाया है. फिलिस्तीनी प्रशासन के साथ बातचीत कर यह कदम उठाया गया था. गाजा पट्टी की सरहद को भी बंद करने का फैसला किया गया था जहां फिलहाल कट्टर इस्लामी संगठन हमास का राज चलता है
इजरायल के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘यह आज से तय हुआ है कि जो विदेशी नागरिक हैं या जिनके पास इजरायली नागरिकता नहीं है, उनके इजरायल के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा.’ बयान में यह भी कहा गया कि इस निर्देश को तत्काल प्रभाव से लागू किया जा रहा है. इजरायल में अब तक 433 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है,
इसके अलावा 44 मामले ऐसे हैं जो फिलिस्तीन अधिकृत क्षेत्र में सामने आए हैं. इजरायल में जब से इस बीमारी ने पांव पसारा है, तब से वहां कई हजार लोग सेल्फ आइसोलेशन (अलग-थलग) में चले गए हैं.इजरायल ने कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए कई एहतियाती कदम उठाए हैं. इनमें गैर-जरूरी आवाजाही और सभी मनोरंजन केंद्रों को बंद करने के कदम भी शामिल हैं.