Breaking News

कोरोना वायरस के गंभीर प्रकोप से ब्रिटेन व यूएस में होगी इतने लाख लोगो की मौत

चाइना से शुरू हुए कोरोना वायरस  के कहर से पूरा विश्व चपेट में है। कोरोना वायरस से बचाने के लिए सरकारें हरसम्भव प्रयास कर रही हैं। इस बीच एक ब्रिटिश शोध रिपोर्ट के बाद यूएस और ब्रिटेन की सरकारें सकते में आ गई हैं। आने वाले वक्त में कोरोना वायरसc से यूएस में 22 लाख और ब्रिटेन में 5 लाख लोगों की मौत हो सकती है।

फर्गुसन की टीम ने कहा कि यदि कोरोना वायरस को रोकने के गंभीर प्रयास नहीं किए गए तो ब्रिटेन में 5 लाख और यूएस में 22 लाख लोगों की मौत हो सकती है। शोध में कहा गया है कि सरकार के पहले के कोरोना वायरस के प्‍लान से भी करीब 250,000 लोगों की मौत हो सकती है। इसके अलावा स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं पर भी भार बहुत बढ़ जाएगा।

ब्रिटिश शोध रिपोर्ट के आने के बाद पीएम बोरिस जोहान्‍सन ने कोरोन से निपटने के लिए और ज्‍यादा कड़े कदम उठाए हैं। विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था ब्रिटेन में लोगों को घरों से बाहर न निकलने और विभिन्‍न बीमारियों से जूझ रहे 70 लाख लोगों को अलग-थलग रहने के लिए कहा है। यह अध्‍ययन इंपीरियल कॉलेज लन्दन में प्रफेसर नील फर्गुसन ने इटली कोरोना वायरस के आंकड़ों के आधार पर किया है।

 

About News Room lko

Check Also

‘भारत के साथ संबंध यूरोपीय संघ के लिए काफी महत्वपूर्ण’, यूरोप दिवस समारोह पर बोले हर्वे डेल्फिन

यूरोपीय संघ के दूत हर्वे डेल्फिन ने भारत के साथ संबंधों की सराहना की। उन्होंने ...