Breaking News

बहुमत परीक्षण से पहले हार मान गए सीएम कमलनाथ, दिया इस्तीफा

मध्यप्रदेश में जारी सियासी घटनाक्रम के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने से पहले कमलनाथ प्रेस कांफ्रेंस की। जिसमें उन्होंने अपनी एक साल, तीन महीने और चार दिन की सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्रस्तावित फ्लोर टेस्ट से पहले आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मैंने अपने राजनीतिक जीवन में हमेशा मूल्यों का पालन किया है। और उन्हीं मूल्यों का पालन करते हुए मैंने इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। मैं राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने जा रहा हूं।”

कमलनाथ ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने पिछले 15 महीनों के दौरान राज्य को एक नई पहचान दिलाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उनकी सरकार को हमेशा अस्थिर करने की कोशिश की। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आज दो बजे विधानसभा में प्रस्तावित फ्लोर टेस्ट से पहले एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

About Aditya Jaiswal

Check Also

क्या टेलरिंग शॉप और सैलून में पुरुषों पर रोक से महिलाएँ सुरक्षित हो पायेगी?

सामाजिक मान्यताएँ अक्सर महिलाओं को कमज़ोर और पुरुषों को आक्रामक के रूप में चित्रित करती ...