Breaking News

ऑफिस, अस्पताल, बस स्टेशन और भीड़भाड़ वाली जगहों पर किया जाए सेटनेलाइजर- डीएम

गोरखपुर। कोरोना वायरस से बचाव हेतु जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ सभी ऑफिसों में नगर निगम की गाड़ियों से नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश रस्तोगी व अपर नगर आयुक्त डीके सिन्हा की अगुवाई में सेटनेलाइजर करा रही है। जिससे आने जाने वाले व्यक्ति सुरक्षित रह सके। वहीं विकास भवन, आयुक्त कार्यालय , कलेक्ट्रेट परिसर जिलाधिकारी कार्यालय व पुलिस ऑफिस सहित सभी कार्यालयों में कोरोना वायरस से बचाव हेतु सेनेटलाइजर किया जा रहा है। सुरक्षा ही बचाव है अपनी सुरक्षा स्वयं करें शासन प्रशासन आपकी मदद के लिए सदैव तत्पर है।

इसी दौरान जिलाधिकारी के. बी. पांडियन ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी और अपर नगर आयुक्त को अपने कार्यालय में बुलाकर स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा। डीएम ने कहा कि सभी ऑफिस व कार्यालय में छिड़काव करने के साथ साथ बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, अस्पतालों सहित भीड़भाड़ वाले जगहों पर जरूर सेटनेलाइजर किया जाये। केवल झाड़ू लगाने से काम नहीं चलेगा। लोगों को दिखना चाहिए की शहर में सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है।

रिपोर्टे- रंजीत जायसवाल

About Samar Saleel

Check Also

दो बाइकों की जोरदार टक्कर, एक युवक की मौत चार लोग लड़ रहे जिंदगी की जंग

सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र के सिंदुरिया रोड पर बुधवार को दो बाइकों की भिड़ंत ...