प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय एकता के बल पर कोरोना को परास्त करने का मंसूबा रखते है। इस एकता के प्रदर्शन के लिए ही उन्होंने रविवार को सभी से अपने द्वार पर प्रकाश का आह्वान किया है। वस्तुतः यह राष्ट्रीय एकता का अभूतपूर्व प्रदर्शन होगा। इसके अलावा मोदी ने लॉक डाउन के पालन का भी आह्वान किया है।
कोरोना के खिलाफ लड़ाई अकेले नहीं की जा सकती। इसके लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता प्रयास अपरिहार्य है। मोदी ने कहा कि इस रविवार पांच अप्रैल को रात नौ बजे घर की सभी लाइटें बंद करके नौ मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं।
A video messsage to my fellow Indians. https://t.co/rcS97tTFrH
— Narendra Modi (@narendramodi) April 3, 2020
हम सबको मिलकर कोरोना के संकट के अंधकार को चुनौती देनी है। उसे प्रकाश की ताकत का परिचय कराना है।
इसके माध्यम से एक सौ तीस करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण करना है। नरेंद्र मोदी ने ठीक कहा कि लॉकडाउन में भी हम में से कोई अकेला नहीं है। देशवासियों की सामूहिक शक्ति हर व्यक्ति के साथ है। जनता जनार्दन का वाक्य प्रसिद्ध है।
यह सामूहिकता ईश्वर का ही रूप होती है। कोरोना के विरुद्ध ऐसी ही शक्ति की आवश्यकता है। जनता रूपी महाशक्ति कोरोना को परास्त करने में सफल होगी।
रिपोर्ट-डॉ. दिलीप अग्निहोत्री