Breaking News

जैसा पांच प्रतिशत लोग सोचते हैं वैसा ही 95 प्रतिशत लोग करते हैं : डॉ. अग्रवाल

लखनऊ। देश के प्रतिष्ठित चिकित्सक पदमश्री डॉ. केके अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील को मेडिकल साइंस के नजरिये से देखते हुए लोगों से 5 अप्रैल को रात नौ बजे 9 मिनट तक दीप जलाने की अपील की है। डॉ. अग्रवाल इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके है। उनका कहना है कि सामूहिक भावना बीमारी से मुकाबले का बल प्रदान करती है।

उन्होंने कहा, हमारे ऋषियों ने भी समाज की सामूहिक संकल्पना का महत्व समझाया है। डॉ. अग्रवाल ने चिकित्सक के रूप में सभी से प्रधानमंत्री की अपील पर अमल करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि यह पद्धति योग वशिष्ठ (अध्याय-6) पर आधारित है।

जिसके अनुसार जैसा पांच प्रतिशत लोग सोचते हैं वैसा ही 95 प्रतिशत लोग करते हैं। हम सबकी मनोवृति पर कोरोना वायरस अपना असर ना करे, इसके लिए बेहद जरूरी है कि हम सब मिलकर मोदी जी की अपील को पूरा करें। डॉ. अग्रवाल के अनुसार संयुक्त रूप से प्रकाश प्रज्ववलित करने का सकारात्मक प्रभाव होगा।

About Samar Saleel

Check Also

देश भर में चुनाव की बयार… पर यहां है इंतजार, सरकार और उपराज्यपाल की रस्साकशी में अटका ‘दरबार’

नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव अब शुक्रवार को नहीं होगा। उपराज्यपाल ...