Breaking News

पालघर मामले को सांप्रदायिक रंग न दिया जाए, झूठी अफवाह फैलाने पर होगी सख्त कार्रवाई : उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र के पालघर में हुई दो साधुओं और उनके ड्राइवर के साथ मॉब लिंचिंग की घटना पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की। इस बातचीत की जानकारी खुद मुख्यमंत्री ठाकरे ने दी। इस जानकारी में उन्होंने कहा, ये कोई धर्म से जुड़ा मामला नहीं है, लेकिन जो भी लोग सोशल मीडिया के जरिए मामले को भड़काने की कोशिश करेंगे उसपर सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस बारे में बताया कि इस पूरी घटना में कोई भी सांप्रदायिक एंगल नहीं है।

अगर कोई सोशल मीडिया के जरिए घटना को भड़काने की कोशिश करेगा उसपर सख्त एक्शन लिया जाएगा।

इस मामले में हमने 2 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है और इस मामले की जांच के लिए ADG सीआईडी क्राइम अतुलचंद्र कुलकर्णी को फौरन नियुक्त किया गया है। पालघर लिंचिंग मामले में अबतक 100 से अधिक व्यक्तियों और 5 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा इस मामले में बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।

गौरतलब है कि गृहमंत्री अमित शाह ने एक लेटर लिखकर इस मामले से जुड़ी जानकारी राज्य सरकार से मांगी थी जिसपर मुख्यमंत्री ने जवाब दिया है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

कहीं जाति का जोर तो कहीं सहानुभूति की लहर, यूपी में दबदबे वाली कई सीटों पर हुआ ध्रुवीकरण

लखनऊ:  लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कहीं जाति का जोर दिखा, तो कहीं सहानुभूति ...