Breaking News

प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ इंडिया के CEO का निधन, बॉलीवुड को लगा एक और झटका

बॉलीवुड से बुधवार को अभिनेता इरफान खान और गुरुवार को ऋषि कपूर के निधन के बाद इंडस्ट्री को आज एक और झटका लगा है. शुक्रवार को फिल्म ऐंड टेलीविजन प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ इंडिया के CEO कुलमीत मक्कड़ का निधन हो गया.

निधन की खबरों के बाद बॉलीवुड की कई हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा, ‘ कुलमीत आप प्रोड्यूसर गिल्डस के एक अहम स्तंभ की तरह थे. आप लगातार इंडस्ट्री के उत्थान के लिए काम कर रहे थे. तुम हमें बहुत जल्द छोड़कर चले गए. तुम्हें हमेशा स्नेह से याद किया जाएगा.’

https://twitter.com/karanjohar/status/1256078170026962944

सोशल मीडिया पर कुलमीत के निधन की खबर की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट करण आदर्श ने दी थी. कुलमीत मक्कर वर्ष 2010 में फिल्म और टीवी प्रोड्यूसर गिल्ड के सीईओ बने थे. इससे पहलेस वो श्रेया एंटरटेनमेंट के प्रेसिडेंट और सीईओ रह चुके हैं.

https://www.instagram.com/p/B_oX3nDFVp5/?utm_source=ig_embed

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘गॉड मोड ऑन है क्या?’ — युजवेंद्र चहल की घातक गेंदबाज़ी से लगे लगातार झटके, आरजे महवश ने जताई खुशी

सोशल मीडिया सेंसेशन और एस्पायरिंग एक्ट्रेस आरजे महवश बीते कुछ दिनों से क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ...