लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) में दलित लड़की से गैंगरेप का मामला (Gangrape Case) अब तूल पकड़ रहा है। इस मामले में सियासी बयानबाजी (Political Rhetoric) भी शुरू हो गई है। प्रदेश की योगी सरकार (Yogi government) में मंत्री जयवीर सिंह (Jaiveer Singh) ने कहा है कि नाबालिग से गैंगरेप के आरोपियों पर ऐसी सख्त कार्रवाई (Strict Action) होगी, जो अपराधियों के लिए नजीर बनेंगी। वहीं समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने कानून-व्यवस्था (Law and Order) का हवाला देते गैंगरेप को योगी सरकार के मुंह पर तमाचा करार दिया है।
मुरादाबाद में दलित लड़की के साथ हुई बर्बरता पर प्रदेश सरकार के मंत्री जयवीर सिंह ने सख्त प्रतिकृया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग समाज के लिए कोढ़ हैं। जयवीर ने कहा कि चाहे धर्म परिवर्तन की बात हो या लव जिहाद की बात हो, एक वर्ग विशेष के द्वारा यह होता रहता है। लेकिन हमारी सरकार में अब ऐसी घटनाओं में कमी आई है और अब ऐसे लोग खौफ में रहते हैं। ऐसे सिरफिरे किसी भी सूरत में नहीं बख्शें जाएंगे। जल्द ही उनका हिसाब होगा।
समाजवादी पार्टी ने मुरादाबाद में नाबालिग लड़की से गैंगरेप मामले में सख्त प्रतिक्रया व्यक्त की है। सपा नेता आशुतोष वर्मा ने कहा कि यह दर्दनाक है। बीजेपी सरकार में आज भी दलित और पिछड़ों के साथ इस तरह के कृत्य हो रहे हैं। सपा नेता ने कहा कि चाहे किसी भी धर्म के लोगों ने ये कृत्य किया हो, रेप एक जघन्य अपराध है। सजा मिलनी चाहिए। सपा नेता ने कहा कि अभी इसके तथ्य में जाने की जरूरत है। गैंगरेप कांड योगी सरकार के मुंह पर तमाचा है।