Breaking News

दिल्ली में क्राइम ब्रांच के 5 पुलिसकर्मी करोना पॉजिटिव, तबलीगी जमात केस की कर रहे थे जांच

कोरोना संक्रमण देश में बढ़ता ही जा रहा है, रोज नए मामले सामने आ रहे हैं। इस जानलेवा बीमारी के चपेट में डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी व अन्य कोरोना योद्धा आ रहे हैं। ऐसे में खबर आई है कि दिल्ली की निजामुद्दीन में तबलीगी जमात मरकज मामले की जांच कर रही पुलिस क्राइम के पांच पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

आपको बता दें कि ये पांचों पुलिसकर्मी जांच टीम का हिस्सा थे और जांच के लिए मरकज में गए थे। वहीं तबलीगी जमात के मौलाना साद को क्राइम ब्रांच ने एक बार फिर अपना करोना टेस्ट एम्स में करवाने के लिए कहा है। साद की तरफ से पुलिस को बताया गया है कि उसने प्राइवेट लैब से अपना टेस्ट करवाया है जो कि नेगेटिव आया है। लेकिन पुलिस का कहना है कि साद एम्स में ही अपना टेस्ट करवाएं और रिपोर्ट क्राइम ब्रांच को सौंपे।

देश में कोरोना मामलों की बात करें तो रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अबतक कोरोना के मरीजों की संख्या 39,980 हो गई है। वहीं इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 1301 हो गई है। कोरोना से 10,633 मरीज ठीक हो चुके हैं।

कोविड-19 से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक 521 मौतें हुई हैं, जबकि मध्यप्रदेश में 151 लोगों को इस वायरस ने लील लिया है। वहीं, गुजरात में संक्रमण के चलते 262 और दिल्ली में 64 लोगों की जान गई है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत

मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...