Breaking News

अप्रवासी मजदूरों के बारे में मंत्री का बयान निदंनीय : डॉ.मनोज पांडे

रायबरेली। ऊँचाहार विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. मनोज कुमार पाण्डेय ने अप्रवासी मजदूरो को लेकर प्रेदश सरकार के श्रममंत्री द्वारा दिये गये बयान को अत्यन्त दुर्भाग्यशाली और अमानवीय करार दिया है। श्री पाण्डेय ने कहा कि दो महीने से कोविड 19 महामारी के चलते लगभग दो माह से लॉकडाउन में फंसे भूखे प्यासे मजदूरो की बेबसी व समस्या को दरकिनार करते हुये प्रदेश के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का यह कहना कि बाहर से लौटने वाले मजदूर मौत के सौदागर हैं। यह अत्यन्त दुःखद, अमानवीय एवं निंदनीय है।

MLA Manoj Kumar Pandey cundected janta darbar in his constituency
MLA Manoj Kumar Pandey cundected janta darbar in his constituency

श्री पाण्डेय ने कहा कि पैसे के अभाव में भूख प्यास और दवा के लिये तड़प रहे मजदूर उनकी गर्भवती पत्नी, छोटे-छोटे दुधमुहें बच्चे की देखभाल करने वाला आज बाहर है। आज जब उनके साथ खडे होने की आवश्यकता है तो उन्हे मौत का सौदागर वह व्यक्ति बता रहा है जिसको प्रदेश के मजदूरों के चिंता करने की जिम्मेदारी मिली हो। श्री पाण्डेय ने कहा कि मैं इस बयान की निंदा करता हूं एक देश में दो कानून, दो न्याय के अधिकार और दो संविधान नहीं चल सकते है। एक तरफ जब देश के प्रंधानमंत्री द्वारा विदेशों से वायुसेना के जहाज भेजकर भारतीयो को लाने की बात हो रही हो उस समय अपने देश के रहने वाले ही मजदूर भाईयों को मौत का सौदागर कहना अपराध है।

रिपोर्ट-रत्नेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

समाज को ठीक रखिए और स्वयं भी ठीक रहिए- आचार्य संजय सिंह

लखनऊ। आज डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ के इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, द्वारा पांच ...