Breaking News

बच्चों व अभिभावकों ने किया अध्यापकों को सलाम

इस समय बच्चों के ऑनलाइन क्लासेज चल रहे हैं। लॉक डाउन में बच्चों पर ऑनलाइन क्लास का जितना दबाव है अध्यापको पर उससे कहीं ज़्यादा दबाव है। उनको पूरा नोट्स कॉपी में खुद करना होता है, विडिओ बनाओ, हर एक बच्चे तक भेजना, स्कूल की मीटिंग आदि सब कुछ फेस करना पड़ता है। स्कूल में एक निश्चित समय सीमा के साथ काम करने वाले अध्यापक आज 18 घंटे घर में काम कर रहे हैं।स्पॉन्डिलाइटिस, माइग्रेन, आंखों की कमजोरी समेत अन्य शारीरिक दिक्कतों को झेलते हुए शिक्षक बच्चो का सही मार्गदर्शन कर रहे हैं।

उनकी इस मेहनत को धयान में रखते हुए अंश वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित ऑनलाइन एक्टिविटी में बच्चों और अभिभावकों ने अपने प्यारे अध्यापक अध्यापिकाओं के लिए एक धन्यवाद पत्र लिखा, इस कठिन समय में उन्होंने हमारे बच्चो को अच्छी शिक्षा देने के लिए जो मेहनत की वो सराहनीय है।

इस प्रतियोगिता में नीरजा शुक्ला, अनीता शर्मा, आदित्य राय, मुकेश कुमार सिंह, रिचा श्रीवास्तव, शिखर सक्सेना, अतुल्य राय, वैभव राज, कुशाग्र भारद्वाज, रितु उपाध्याय, ज्योति किरन रतन, आयुषी मिश्रा, शशिकांत शुक्ला, अर्चना गोस्वामी, दक्ष अनेजा, राध्या सिंह, ऋषि श्रीवास्तव, रचना अग्रवाल, धर्मेंद्र गुप्ता, रेनू अग्रवाल, अद्यानशी कपूर, भाविनी श्रीवास्तव, अरिहंत कपूर, आकृति श्रीवास्तव, नैनी गुर्जर, आफरीन अंसारी, अनिशा अंसारी, मीनाक्षी राय, अनुराज सक्सेना, मनराज सिंह, पुलकित राय, मिनी सक्सेना, अंशिका गुर्जर, वंशिका गुर्जर, मोहम्मद ज़ैन शमीम, पंकज श्रीवास्तव, रेखा सिंह चौहान, एरा मजूमदार, अर्जुन मजूमदार, यमन यादव, अखंड प्रताप सिंह, योगिता सिंह, वन्या आनंद, प्रतिभा सिंह, उन्नति श्रीवास्तव, वैष्णवी ध्यानी, आस्था सामंत, मधुरिमा बाजपेई, सौम्या विश्वकर्मा, प्रतिभा सिंह, नूपुर शुक्ला, जसलीन कौर, संस्कार, प्रज्ञा तिवारी,अर्णव राज, सोनाक्षी तोमर, वंश, अदिति द्विवेदी, मयंकओझा, अपेक्षा पांडेय, रौनक सिंह, अन्वेषा श्रीवास्तव, वैष्णवी पांडेय, तेजेश्वर, अस्तित्व श्रीवास्तव, आयुष्मान सिंह, प्रतिभा पांडेय, ऋषभ प्रजापति, नव्या मिश्रा ने मुख्य रूप से भाग लिया।

About Samar Saleel

Check Also

मक्के की रोटी और साग बनाने का सही तरीका, खाकर आ जाएगा मजा

सर्दियों का मौसम आते ही खाने-पीने में बदलाव हो जाता है। इस मौसम में बाजारों ...