Breaking News

डीपीआरओ ने अपनी निगरानी में कोरोना गांव में कराया सेनिटाइजेशन

गोरखपुर डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर और डीपीसी बच्चा सिंह ने अपनी उपस्थिति में कोरोना मरीज पाये गये बांसगांव के जिगिनाभियांव गांव को सैनिटाइज कराया। बाकी तीनो गांव जहां कोरोना मरीज पाए गए थे, वहा सहायक विकास अधिकारी पंचायत की उपस्थिति में सफाई कर्मियों द्वारा सैनिटाइज कराया गया। साथ ही निगरानी समिति को जागरूक किया।

विकासखंड बांसगांव के ग्राम पंचायत जिगना भियांव में जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर ने गांव पहुँच कर सैनिटाइज कराया गया। इसके पूर्व भी तीन बार ग्राम पंचायत को सैनिटाइज कराया जा चुका था, लेकिन वर्तमान में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति ग्राम पंचायत में मिलने की वजह से पुनः पूरे ग्राम पंचायत को घर-घर गलियों में, हैंडपंप, रास्तों में गलियों दरवाजों, सावर्जनिक स्थलों, विद्यालय पर सफाई कर्मियों के माध्यम से स्प्रे मशीन के द्वारा सैनिटाइज का कार्य किया गया।

होम कोरांटाइन की व्यवस्था को सुचारू रूप से देखने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर गठित निगरानी समिति के लोगों से भी जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर ने मिलकर उनके कर्तव्य तथा दायित्वों के प्रति उन्हें सचेत किया। साथ ही उन्हें अनुरोध किया गया कि किसी भी कोरनटाइम किए गए व्यक्ति को ग्राम में अनावश्यक घूमने ना दिया जाए। यदि वह किसी भी प्रकार के कोई इस तरह का व्यवहार करते हैं तो स्वास्थ्य विभाग को एवं पुलिस विभाग तथा संबंधित उप जिलाधिकारी को सूचना अवश्य दें।

निगरानी समितियों के सदस्यो में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हरिनारायन, सफाई कर्मी रामनगीना, संदेश, रहमान, रामअवध, गामा, बैजनाथ, सुनील, रविन्द्र, गिरजेश, राकेश, राजेश, निगरानी समिति राजमती, उषा पाल, सुमन, शकुंतला, गीता, माधुरी, नीलम, सुनीता, संगीता मौजूद थे। उन्होंने कहा, होम कोरांटाइन किए गए व्यक्तियों से उनके एंड्रॉयड फोन में आरोग्य सेतु ऐप अवश्य डाउनलोड कराएं तथा उनसे प्राप्त दो से तीन दिवस के भीतर एक बार फीडबैक यानी स्वतः परीक्षण अवश्य दिलाएं।

विकासखंड बांसगांव, ग्राम पंचायत जिगिना भियाव में कोरोना योद्धाओ के साथ डोर-टू-डोर सेनिटाइजेशन करवाते समय जिला समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण बच्चा सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत बांसगांव अजय कुमार सिंह, सचिव धर्मवीर यादव, खंड प्रेरक हेमंत कुमार वर्मा, लेखपाल सुरेश पटेल एवं ग्रामवासी मौजूद थे।

रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल

About Samar Saleel

Check Also

सीएम योगी बोले- रामगोपाल को राम मंदिर अच्छा नहीं लगेगा, ये तो आतंकवादियों को जेल से छुड़ाते थे

एटा:  उत्तर प्रदेश के एटा में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। यहां उन्होंने फर्रुखाबाद ...