Breaking News

3 दिनों के बैटरी बैकअप के साथ जल्द आ रहा है मोटोरोला का स्मार्टफोन

मोटोरोला भारत में जल्द अपने पावरफुल Moto G8 Power Lite स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। कम्पनी  का दावा है कि इस फोन में लगी बैटरी 3 दिनों का बैकअप देगी। इसे 21 मई को लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन 5000mAh की बैटरी और 6.5-इंच की डिस्प्ले व ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप के साथ आएगा। यूरोपियन मार्केट में इस फोन को 169 यूरो (करीब 13,870 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया गया था। भारत में भी कीमत इसके आसपास हो सकती है। इसे रॉयल ब्लू और आर्कटिक ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा।

Moto G8 Power Lite के स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले- 6.5 इंच की HD+
प्रोसैसर- ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो P35
रैम- 4 जीबी
इंटर्नल स्टोरेज- 64 जीबी
ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रॉयड 9 पाई
ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप- 16MP (प्राइमरी लेंस) + 2MP(मैक्रो लेंस) + 2MP(डेप्थ सैंसर)
फ्रंट कैमरा- 8MP
बैटरी- 5,000mAh
कनैक्टिविटी- 4G, ब्लूटूथ 5.0, WiFi 802.11, GPS और USB पोर्ट टाइप-C
खास फीचर- 10 वॉट फास्ट चार्जिंग

About Aditya Jaiswal

Check Also

समाज को ठीक रखिए और स्वयं भी ठीक रहिए- आचार्य संजय सिंह

लखनऊ। आज डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ के इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, द्वारा पांच ...