नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 16 हज़ार से अधिक रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने अपनी छठी डबल सेंचुरी बनाकर वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर की भी बराबरी कर ली। इसके साथ उनका जो पिछला रिकार्ड है उसमें उन्होंने नौ शतक लगाए हैं। जिसमें सात बार उन्होंने 150 रन से ज्यादा रन बनाये हैं। इसके बाद जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो गेंदबाज और विकेटकीपर को छोड़कर श्रीलंका के सभी खिलाड़ी मास्क पहनकर क्षेत्ररक्षण करने उतरे। इस दौरान कोटला के समीप आईटीओ पर लगे वायु गुणावत्ता सूचकांक के अनुसार ‘एयर क्वालिटी इंडेक्स’ 206 के करीब था जिसे सेहत के लिए खतरनाक माना जाता है। इससे मैच के 127वें ओवर में खेल रोकना पड़ा। श्रीलंका के टीम मैनेजर असांका गुरूसिंहा और भारत के मुख्य कोच से रवि शास्त्री ने बातचीत के बाद अंपायरों से पांच मिनट बाद दोबारा खेल शुरू कराने का फैसला किया। श्रीलंका के तेज गेंदबाज लाहिरू गमागे और सुरंगा लकमल भी सांस लेने में तकलीफ के कारण मैदान से बाहर चले गए। सलामी बल्लेबाज सदीरा समरविक्रम को कल क्षेत्ररक्षण के दौरान हेलमेट में गेंद लगी थी जिसके कारण वह आज मैदान पर नहीं उतरे जिससे श्रीलंका के पास क्षेत्ररक्षकों की कमी हो गई और 128वें ओवर में फिर खेल रोकना पड़ा।
Tags Air air quality index Bowler dangerous double century Health Indian international cricket ITO mask Match Poisonous prevent record Run Virat Kohli wicketkeeper
Check Also
थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...