Breaking News

सलमान खान के साथ रेडी फिल्म में काम करने चुके इस अभिनेता का निधन

मोहित के निधन पर बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है. एक्टर कॉमेडियन जसवंत सिंह राठौर ने मोहित के निधन पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने लिखा, ओ छोटे मियां..मोहित…ये क्या कर गए यार..बस इतनी छोटी सी उम्र लिखवा के लाए थे.

जसवंत ने आगे लिखा, अभी कल की बात है. 2009 में हम छोटे मियां बड़े मियां टीवी शो में मिले थे. सब हंसते हुए कहा करते थे कि असल में बड़े मियां तुम हो और छोटे मियां मैं..ये सच भी था, क्योंकि तुम बहुत सी चीजों मे मुझसे आगे थे.

तुम्हारी कॉमिक टाइमिंग का जवाब नहीं है. अपने एक्टिंग गुरू स्वर्गीय मुमुक्षु जी की माला तुम हमेशा सीने से लगाए रखते थे. जिससे ये सीखा कि किसी को प्यार करो तो दिल से करो.

About Aditya Jaiswal

Check Also

खेसारी लाल यादव ने भाभी संग मनाई रंगों की होली, ‘ओपन द डोर भौजी…’ गाने पर झूमे फैंस, वीडियो हुआ वायरल

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। भोजपुरी ...