Breaking News

रामगोपाल वर्मा ने बनाई कोरोना वायरस पर फिल्म, कहा- दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया

फिल्मकार रामगोपाल वर्मा ने बुधवार को कहा कि उन्होंने लॉकडाउन के बीच सभी जरूरी एहतियातों और दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए ”कोरोना वायरस” नामक फिल्म की शूटिंग की है. गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के प्रसार से बचने के लिये मार्च के मध्य से सभी फिल्मों और टीवी धारावाहिकों की शूटिंग बंद है.

वर्मा ने ट्विटर पर फिल्म का ट्रेलर जारी करते हुए कहा कि यह फिल्म महामारी पर आधारित है. फिल्म का निर्माण अगस्थ्या मंजू ने किया है जबकि वर्मा निर्माता के तौर पर इससे जुड़े हैं.

वर्मा ने पृथक-वास की अपनी वीडियो डालने वाली हस्तियों पर निशाना साधते हुए कहा ”जब फिल्मों से जुड़े लोग पोछा लगाने, खाना पकाने और बर्तन धोने और कपड़े सुखाने आदि के वीडियो डाल रहे हैं, मैंने एक फिल्म बना डाली.

About Aditya Jaiswal

Check Also

जेन मलिक ने कॉन्सर्ट के दौरान दिया लियाम पायने को ट्रिब्यूट, भावुक हुए ‘वन डायरेक्शन’ के प्रशंसक

गायक जेन मलिक (Zane malik) अपने ‘स्टेयरवे टू द स्काई’ टूर पर हैं। इसी बीच ...