Breaking News

ट्राई का मोबाइल यूजर को तोहफ़ा, एसएमएस सुविधा पर आया ये बड़ा निर्णय

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने देश के करोड़ों मोबाइल उपभोक्ताओं को राहत देते हुए अब एक दिन में मुफ्त एसएमएस भेजने की अधिकतम सीमा को खत्म कर दिया है. अब मोबाइल उपभोक्ता दिन भर में चाहे जितने भी एसएमएस मुफ्त में भेज सकते हैं, अभी तक ये सीमा 100 एसएमएस प्रतिदिन थी.

गौरतलब है कि ट्राई द्वारा 2012 में लागू हुए नियम के तहत देश में मोबाइल यूजर अभी तक एक दिन में सिर्फ 100 एसएमएस ही भेज पाते थे. इसके बाद उनको प्रति एसएमएस 50 पैसा शुल्क देना होता था. ट्राई ने इसके लिए टेलिकम्युनिकेशन टैरिफ में 65वां संशोधन कर इस आशय का आदेश जारी कर दिया है.

इसके लिए उपभोक्ताओं के पास पहुंचने वाले फालतू अवांछित कमर्शियल मैसेज पर रोकथाम लगाने का कारण बताया गया था. लेकिन अब ट्राई ने कहा है कि स्पैम मैसेज को रोकने के लिए अब पर्याप्त टेक्नोलॉजी आ चुकी है.

इसके अलावा अब मोबाइल यूजर ट्राई की डू नॉट डिस्टर्ब की सर्विस के जरिए यूजर्स अपने नंबर पर आने वाले विज्ञापन संबंधी मैसेज को रोक सकते हैं.

About Aditya Jaiswal

Check Also

लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज में दो हाथियों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, एक की मौत

कोटद्वार:  उत्तराखंड में लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज के अंतर्गत पनियाली बीट के आरक्षित ...