Breaking News

भारत में बढ़ी कोरोना संक्रमण की रफ्तार, 24 घंटे में करीब दस हजार लोग हुये संक्रमित

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार में लगातार वृद्धि हो रही है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 9851 नए केस आए सामने आए हैं और 273 मौतें हुईं. जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या सवा दो लाख पहुंच गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में अबतक 226.770 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 6348 की मौत हो चुकी है, जबकि एक लाख 9 हजार लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

भारत में मामले बढऩे की रफ्तार दुनिया में तीसरे नंबर पर आ गई है. बुधवार को ब्राजील में 27,312 और अमेरिका में 20,578 नए मामले आए, जबकि रूस में 8536 नए मामले आए. एक दिन में नए मामलों की बढ़ोतरी में भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. भारत में आज 9851 नए केस सामने आए हैं. अमेरिका, ब्राजील, रूस, ब्रिटेन, स्पेन और इटली के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में भारत सातवें स्थान पर है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में 2710, गुजरात में 1155, दिल्ली में 650, मध्य प्रदेश में 377, पश्चिम बंगाल में 355, उत्तर प्रदेश में 245, तमिलनाडु में 220, राजस्थान में 213, तेलंगाना में 105, आंध्र प्रदेश में 71, कनाज़्टक में 57, पंजाब में 47, जम्मू-कश्मीर में 35, बिहार में 29, हरियाणा में 24, केरल में 14, झारखंड में 6, ओडिशा में 7, असम में 4, हिमाचल प्रदेश में 5, मेघालय में 1 मौत हुई है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

अंसारी की मौत पर सियासी बवाल शुरू, BSP से लेकर AIMIM ने जहर देने के दावे की जांच की मांग की

बांदा जेल में बंद बाहुबली नेता और डॉन मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत ...