Breaking News

पाबंदियों का पालन करें लोग, वरना दोबारा लगाना पड़ेगा लॉकडाउन: उद्धव

देश में कोरोना वायरस की सबसे ज्यादा मार महाराष्ट्र  झेल रहा है. यहां पर 95 हजार के करीब मरीजों की संख्या हो गई है, जबकि 3500 के करीब लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद सड़कों पर लोगों की भीड़ भी देखी जा रही है. ऐसी कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियम तोड़ने और बिना मास्क के दिख रहे हैं. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है.

उद्धव ठाकरे ने लोगों से पाबंदियों का पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा, अगर लोग पाबंदियों का सम्मान करने में विफल रहे, तो राज्य में एक बार फिर लॉकडाउन लागू करना पड़ सकता है. सीएम ने ये भी कहा कि लोकल ट्रेनों को फिर से शुरू करने की मांग हम केंद्र से कर चुके हैं. शटडाउन की वजह से कई लोग फिर से अपनी ड्यूटी शुरू नहीं कर पा रहे हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या 94041 हो गई है. 46074 एक्टिव केस हैं, जबकि 3438 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 44517 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘हमारे सांसद वहां थे नहीं तो एफआईआर संभल में कैसे’?, अखिलेश का सवाल… पुलिस ने दिया ये जवाब

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुई हिंसा की घटना पर समाजवादी पार्टी के ...