नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने अधार कार्ड को विभिन्न स्कीमों से लिंक करने की आखिरी तारीख को बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट से अपील की है। सरकार ने कोर्ट से 31 मार्च तक आधार कार्ड लिंक करने की डेट को बढ़ाने का मन बनाया है। केंद्र सरकार की ओर से 7 दिसंबर को यह बात तीन जजों की बेंच के सामने कही गई। केंद्र सरकार ने बैंक खातों, मोबाइल नंबर के साथ-साथ बाकी कई चीजों को आधार से जोड़ना जरूरी कर दिया है। इससे पहले ही लोगों ने हालांकि आधार से जरूरी चीजों को जोड़ने की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है। इसके बावजूद छूटी हुए चीजों को आधार से लिंक करने के लिए सरकार एक मौका और देना चाहती है। पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए 31 दिसंबर डेडलाइन है, इसे भी बढ़ाया जा सकता है। वहीं मोबाइल सिम को लिंक करने के लिए फरवरी माह निर्धारित किया गया है।
Tags affiliate card appeal bank accounts can increase Central Government date deadline front of bench Government Court Link links to schemes March 31 Mobile number Pan card supreme court three judges
Check Also
‘वक्फ संपत्तियों को हड़पने के लिए संशोधन विधेयक लाई है केंद्र सरकार’, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का आरोप
बंगलूरू। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने आरोप लगाया है कि वक्फ संपत्ति को ...