Breaking News

आधार से लिंक करने की बढ़ सकती तारीख

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने अधार कार्ड को विभिन्न स्कीमों से लिंक करने की आखिरी तारीख को बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट से अपील की है। सरकार ने कोर्ट से 31 मार्च तक आधार कार्ड लिंक करने की डेट को बढ़ाने का मन बनाया है। केंद्र सरकार की ओर से 7 दिसंबर को यह बात तीन जजों की बेंच के सामने कही गई। केंद्र सरकार ने बैंक खातों, मोबाइल नंबर के साथ-साथ बाकी कई चीजों को आधार से जोड़ना जरूरी कर दिया है। इससे पहले ही लोगों ने हालांकि आधार से जरूरी चीजों को जोड़ने की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है। इसके बावजूद छूटी हुए चीजों को आधार से लिंक करने के लिए सरकार एक मौका और देना चाहती है। पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए 31 दिसंबर डेडलाइन है, इसे भी बढ़ाया जा सकता है। वहीं मोबाइल सिम को लिंक करने के लिए फरवरी माह निर्धारित किया गया है।

About Samar Saleel

Check Also

पहले चरण में कम वोटिंग ने बढ़ाई चिंता, अजित पवार बोले- बावजूद इसके मोदी को पीएम बनाना चाह रहे लोग

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण में हुई कम ...